हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के बेहतरीन प्रदर्शन पर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने समस्त कांग्रेस परिवार को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं, वही इस मौके पर उत्तराखंड कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में जश्न का माहौल देखा गया, कांग्रेस जनों ने आतिशबाजी और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी साथ ही ढोल की थाप पर जीत के जश्न में नाच गाना भी किया वही इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने कहा की हिमाचल वासियों ने आज समूचे देश को एक रास्ता दिखाया है , महंगाई-बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ निर्भीक होकर लड़ने का,हिमाचल वासियों ने यह साफ संदेश देश को दिया है कि भाजपा की हार के आगे महंगाई और बेरोज़गारी पर जीत है ।
हिमाचल प्रदेश की जीत सिर्फ़ कांग्रेस की जीत नहीं है । हिमाचल की जनता ने प्रजातंत्र को पुनर्जीवित किया है,