चमोली: 11 दिसम्बर से गाँव-गाँव में ग्राम चौपाल आयोजित कर पुलिस चलाएगी जागरूक अभियान

चमोली पुलिस द्वारा कल से कोतवाली कर्णप्रयाग से ग्राम चौपाल का शुभारम्भ किया जाएगा। पुलिस जनता की समस्या की जानने को जनता के द्वार पहुंचेगी , जनपद चमोली में 11 दिसम्बर से गाँव-गाँव में आयोजित की जाएगी ग्राम चौपाल, कोतवाली कर्णप्रयाग से किया जाएगा ग्राम चौपाल का शुभारम्भ

विभिन्न विषयों पर पुलिस द्वारा विधिक जानकारी दी जायगी साथ ही अपराध एवं नशे की बढ़ती प्रवृत्ति के प्रति जागरूकता एवं यातायात नियमों तथा महिला अपराधों के प्रति भी जागरुक किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल ने जनपद में जनजागरुकता हेतु थाना प्रभारियों को युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति, साईबर अपराध की सावधानी, पुलिस की सजगता तथा महिला सुरक्षा संबंधी अपराधों में जागरुकता के लिए गाँव-गाँव जाकर चौपाल के आयोजन हेतु निर्देश निर्गत किए गए हैं एवं कार्यक्रम में अधिकारियों की उपस्थिति रहेगी विषयों के सम्बन्ध में जानकारी दी जाएगी।

ग्राम चौपाल में मुख्यत: निम्न जागरुकता विषयों पर चर्चा की जाएगी-
1- नशे के दुष्प्रभावों एवं नशे से दूर रहने के संबंध में जागरूकता अभियान।
2- साइबर अपराध संबंधी जागरूकता जानकारी एवं सुझाव।
3- घरेलू हिंसा के संबंध में जागरूकता अभियान।
4- यातायात नियमों का पालन तथा सड़क सुरक्षा।
5- महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध लैंगिंक अपराध एवं घरेलू हिंसा के संबंध में विधिक जानकारी।

चमोली पुलिस ने सभी से निवेदन किया है की सभी चौपाल में उपस्थित होकर जनपद चमोली पुलिस द्वारा जनजागरुकता अभियानों के बारे में प्रदान की जा रही जानकारियों को जानें।

जनपद पुलिस द्वारा निरन्तर गाँवों में ग्रामीणों के मध्य जाकर ग्राम चौपाल का जनहित में आयोजन जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here