अपने बयान को लेकर ट्रोल हो रहे सौरव जोशी ने आख़िरकार माफ़ी मांग ली है….”हल्द्वानी और उत्तराखंड को कोई नहीं जानता था लेकिन उनके वीडियो की वजह से आज हल्द्वानी और उत्तराखंड रोजाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है” जैसा बयान दे वह लगातार चर्चाओं में बने हुए है… उनके इस बयान से उत्तराखंड वासियों ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई, साथ ही लगातार उन पर तरह तरह के जोक्स भी बना डालें।
चारों और विवाद से घिर चुके यूट्यूबर सौरव जोशी ने माफ़ी मांग ली हैं। सौरभ ने अपने vlog में ही प्रदेश की जनता से माफ़ी मांग ली हैं सौरभ ने कहा की मेरी मंशा किसी क़ो हर्ट करने की नहीं थी मैंने ये नहीं कहा की की उत्तराखंड और हल्द्वानी की पहचान मेरी वजह से हुई उनके अनुसार मेरा केवल इतना कहना था की हल्द्वानी क़ो लोग मेरे वीडियो से भी देख रहें हैं उनके अनुसार ये मिसअंडरस्टैंडिंग हुई हैं अगर किसी का दिल दुखा हैं तो मै माफ़ी मांगता हूँ उन्हें सॉरी कहता हूँ
यूट्यूबर सौरभ जोशी के बयान कि ”हल्द्वानी और उत्तराखंड की पहचान उनके वीडियो से बढ़ी है” ने प्रदेशवासियों को आक्रोशित कर दिया है। सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक ब्लॉगर सौरभ जोशी के खिलाफ गुस्सा फूट गया है। लोगों का कहना है कि उत्तराखंड की पहचान सैनिकों के बलिदान, चार धाम, हंसी वादियों से है। और ये पहचान आज की नहीं है बल्कि सदियों से है।
हाल ही में हल्द्वानी निवासी यूट्यूबर सौरव जोशी ने अपने ब्लॉग में कहा था कि हल्द्वानी और उत्तराखंड को कोई नहीं जानता था लेकिन उनके वीडियो की वजह से आज हल्द्वानी और उत्तराखंड रोजाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया पर लोग सौरभ के खिलाफ कई मीम्स शेयर कर गुस्सा जाहिर कर रहे थे