देहरादून विजिलेंस ने पूर्व IFS असफ़र किशनचंद को किया गिरफ़्तार

कई दिनों से उत्तराखंड से फरार चल रहे और बचने के ठिकाने तलाश रहे विवादित आईएफएस अफसर किशनचंद को देहरादून विजिलेंस ने वैशाली गाजियाबाद से गिरफ़्तार कर लिया है… एडीजी विजिलेंस अमित सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है…..

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर किशन चंद से जुड़े कई मामलों की जांच चल रही थी और जांच में विजिलेंस को कई खामियां मिली थी

इसके आधार पर विजिलेंस बयान के लिए किशनचद की तलाश कर रही थी लेकिन वह फरार चल रहे थेबता दें कि किशनचंद पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की कालागढ़ रेंज में तैनाती के दौरान मोरघट्टी और पाखरो में अवैध तरीके से निर्माण कार्य कराने, हरे पेड़ों के कटान, सरकारी धन के दुरुपयोग और फर्जी बिल बनाकर ठेकेदारों को भुगतान करने के आरोप लगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here