उत्तरकाशी में लाहौर बार एसोसिएशन का झंडा मिलने से हलचल , खुफिया एजेंसिया सतर्क

उत्तराखंड उत्तरकाशी की शांत वादियों से आज एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है… जिससे न सिर्फ क्षेत्र की जनता में दहशत का माहौल है बल्कि ख़ुफ़िया एजेंसियों से लेकर इंटेलिजेंस की टीम सतर्क हो गयी है…

आज उत्तरकाशी के चिन्यालीसौंण के तुलियाडा में पकिस्तान का झंडा – लाहौर बार एसोसिएशन का झंडा गैस के गुब्बारों के साथ झाड़ियों में गिरा पड़ा मिला। इस वारदात ने खुफिया एजेंसियों से लेकर इंटेलिजेंस की टीम को सोचने और जांच करने पर मजबूर कर दिया है की पड़ोसी देश की कोई चाल है या यह सब अनजाने में हुआ है….

केंद्रीय और राज्य की सभी ख़ुफ़िया एजेंसियां तत्काल इस खोज में जुट गई हैं कि आखिरकार दो भाषाओं में लिखा पाकिस्तानी झंडा गैस के गुब्बारों के सहारे क्या सीमा पार से यहाँ इतनी दूर पहाड़ों में आ सकता है या कहीं ऐसा तो नहीं कि पहाड़ से ही ये सब छोड़ा गया हो और पाक ख़ुफ़िया एजेंसी ISI ने यहाँ भी घुसपैठ कर ली हो सूत्रों के मुताबिक राज्य व केंद्रीय खुफिया एजेंसियां जांच में जुट गई डीआईजी गढ़वाल करण सिंह के मुताबिक मामले में जिले से टीम को उक्त स्थान पर भेज कर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here