भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के स्वास्थय को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है…. ऋषभ का इलाज़ कर रहे चिकिस्तकों ने बताया की आने वाले कुछ दिनों में ऋषभ के स्वास्थ्य में और सुधार आएगा।
पीठ में काफी रगड़ होने से ऋषभ को दर्द की परेशानी हो रही है, वहीं क्रिकेटर ऋषभ पंत फिलहाल मैक्स अस्पताल में ही रहेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मैक्स अस्पताल पहुंचकर हादसे में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत का हाल जाना। उन्होंने बताया कि ऋषभ के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। उनके परिजन भी इलाज से संतुष्ट हैं। सीएम धामी ने उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों से भी बातचीत की और उनके जल्दी ही स्वस्थ्य होने की बात बताई।