प्रदेश में एक तरफ मैदानी क्षेत्रों में कोहरे के कहर जारी हैं वही राज्य के धामों में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में सर्दी की पहली बर्फबारी शुरू हो गई हैं। कई दिनों से प्रदेश के विभिन्न इलाको में बूंदाबांदी होने से मौसम में ठंडक व तापमान में भी गिरावट आई है । गंगोत्री धाम में भारी बर्फबारी देखने को मिल रही है। जिसे उत्तराखंड के निचले इलाकों मे ठंड बड़ने के आसार नजर आ रहे हैं।
उत्तरकाशी जनपद में नए वर्ष की पहला हिमपात शुरू हो गया। गंगाघाटी में गंगोत्री, मुखवा, धराली, झाला, सुखी तो वही यमुनाघाटी में यमुनोत्री मंदिर सहित कई क्षेत्र में बर्फबारी हो रही है। उत्तरकाशी जनपद के ऊपरी क्षेत्रों में मौसम खराब हो रहा था और दिन होते ही ऊपरी क्षेत्रों में जमकर हिमपात शुरू हुआ वहीं नए वर्ष के तीसरे दिन यमुनोत्री, गंगोत्री, हर्षिल, झाला, सुखी, मां गंगा के मायके में मुखवा में जमकर हिमपात हो रहा है।
लंबे समय से लोग हिमपात और बारिश होने की उम्मीद लगाए बैठे थे वही हिमपात शुरू होने से लोगों के चेहरे खिल उठे है। बर्फबारी होने से जल्द ही घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढकने की संभावना है । ऊपरी क्षेत्रों जहाँ बर्फबारी हो रही है वही निचले इलाकों में शीत लहर के चलते स्थानीय लोग अलाव का सहारा ले रहे है।