एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सीएम धामी की तारीफों के कसीदे पढ़े है… हरीश रावत की खासियत ही यह है की वह खुल कर अपने विपक्षियों की तारीफ़ करते दिखते है…
वही एक बार फिर हरीश रावत ने अपने फेसबुक अकाउंट में सीएम धामी की एक तस्वीर साँझा की जिसमे सीएम धामी एक बच्चे क़ो जूते पहनाते दिख रहें हैं
सीएम धामी का एक बच्चे क़ो लेकर ऐसे प्यार भरा कदम सोशल मीडिया में सबको लुभा रहा हैं और सीएम की जमकर तारीफ भी हो रही हैं सोशल मीडिया में ये भी कहा जा रहा हैं की इतने बड़े पद पर बैठा आदमी इतना सरल हैं की एक बच्चे क़ो जूते पहनते दिखाई दिए….