सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे जोशीमठ, प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना पहली प्रथामिकता

जोशीमठ में इस समय वहां रहने वाले लोग दर के माहौल में है कब क्या हो जाये कब उनके आँखों के सामने से उनका आशियाना उजड़ जाये उनको खुद नहीं पता .. जोशीमठ के हालत देख हर कोई उनके लिए दुआ कर रहा है… तमाम नेता मंत्री, विशेषज्ञ वह की स्तिथि का जायज़ा लेने पहुंच रहा है…

वही आज ग्राउंड जीरो पर हालात का जायजा लेने सीएम धामी भी जोशीमठ पहुंचे। मीडिया से बातचीत पर सीएम धामी ने बोला की सरकार प्रभावितों के साथ खड़ीजोशीमठ में भवनों, सड़कों और खेतों में आ रही दरारें और कुछ स्थानों पर पानी रिसने की घटना से क्षेत्र के लोग दहशत में है। जिला प्रशासन के निर्देश पर लोगों का सुरक्षित स्थानों पर अस्थायी पुनर्वास किया जा रहा है… मुख्यमंत्री आज जोशीमठ ग्राउंड जीरो हालात का जायजा लेने पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने यहां प्रभावितों से बातचीत की कहा कि प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना उनकी पहली प्रथामिकता है। मुख्यमंत्री ने इससे पहले जोशीमठ के संबंध में अधिकारियों से रिपोर्ट ली।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ भू-धंसाव के कारण अति संवेदनशील (डेंजर जोन) वाले क्षेत्रों में बने भवनों को तत्काल खाली कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रभावितों को आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ खड़ी है और चरणबद्ध ढंग से संवेदनशील जगहों से सबको शिफ्ट किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here