फॉरेस्ट गॉर्ड भर्ती को लेकर UKPSC ने लिए यह फैसला, जानें

जब से पटवारी पेपर लीक की खबरें सामने आई है तब से आयोग अपना हर कदम फूंख फूंख कर रख रहा है… UKSSSC के बाद मिली परीक्षा की जिम्मेदारी पर आयोग सही से खड़ा नहीं पाया और पहली ही परीक्षा पर पेपर लीक होने की बात सामने आ गयी… ऐसे में त्तराखंड लोक सेवा आयोग पर सवाल खड़े हो गये है। और परेशानी की बात तो यह है की घर के भेदी ने ही पूरी लंका दाह दी…जिसके बाद प्रदेश के युवाओं में भारी रोष देखने को मिल रहा है।

वही अब अगली परीक्षा को लेकर आयोग सजग दिख रहा है… आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा को लेकर बड़े बदलाव किए हैं। परीक्षा में दिए जाने वाले प्रश्न पात्र में बदलाव किये है माना जा रहा है यह कदम आयोग की गोपनीय प्रक्रिया के बताए जा रहे हैं।

बता दे की फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा 22 जनवरी को प्रस्तावित है। खबरों के अनुसार आयोग ने परीक्षा के लिए जो पेपर पाइपलाइन में लगाया था, उसे हटा दिया है। चूंकि, आयोग के पास प्रश्नपत्रों के कई सेट और हजारों की संख्या में विशेषज्ञों से आए हुए प्रश्न रहते हैं। लिहाजा, आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा के लिए दूसरे सवालों का पेपर तैयार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here