उत्तराखंड में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है… सुबह और श्याम घना कोहरा छाया हुआ है… ऐसे में चिकिस्तक लोगों को अपनी सेहत का खास ध्यान रखने की सलह दे रहे है… शासन प्रशासन की और से भी जरूरतमंद लोगो को कम्बल वितरित किये गए है साथ ही जगह जगह अलावों की व्यवस्था भी की गयी है…
बात करे उत्तराखंड के मौसम की तो एक बार फिर से परिवर्तन देखने को मिल रहा है… 17 और 18 जनवरी को चमोली उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले में बारिश की संभावना जताई गई है इसके अलावा अन्य पहाड़ी इलाकों में पाला, कोहरा तथा शीतलहर का अनुमान लगाया गया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश और अन्य जिलों में पाला पड़ने और शीतलहर की चेतावनी जताई गई है।