देहरादून : उद्योगपति सुधीर विंडलास के आवास पर सीबीआई का छापा

सीबीआई की टीम ने देहरादून के जाने माने उद्योगपति सुधीर विंडलास के आवास पर छापा मारा। सीबीआई के एक्शन से दिन भर देहरादून में हलचल मची रही। उधर, सुधीर विंडलास ने कार्रवाई का विरोध करते हुए कुछ सफेदपोशों की कलई खोलने की चेतावनी भी दी है। राजनीतिक हलकों में उद्योगपति से जुड़ा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

जमीनों की धोखाधड़ी के मामले में सीबीआई ने उद्योगपति सुधीर विंडलास पर चार मुकदमे दर्ज किए हैं। सीबीआई ने 20 लोगों को आरोपी बनाया है। उनके करीबी रिश्तेदार व कर्मियों के आवास पर भी सीबीआई ने रिकॉर्ड खंगाले।

मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई टीम ने सुधीर विंडलास के राजपुर रोड स्थित मकान में तलाशी ली। सुबह 10 बजे से 3 बजे तक चले तलाशी अभियान में सीबीआई के हाथ कोई विशेष दस्तावेज नहीं लगे।

गौरतलब है कि बीते पांच साल से सुधीर विंडलास पर जमीनों की धोखाधड़ी के मामले चल रहे हैं। जोहड़ी गांव से जुड़े भूमि विवाद में पिछले साल राजपुर थाने में तीन मुकदमे दर्ज किए गए थे। इसके अलावा एक मुकदमा 2018 में दर्ज किया गया था। इन कुल चार मुकदमो की जांच देहरादून पुलिस कर रही थी।

इसी बीच, मामले में एक नया मोड़ आया। और वादी पक्ष ने धामी सरकार से पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग कर डाली। वादी पक्ष ने कहा कि मुकदमो की जांच सीबीआई को दे दी जाए। नतीजतन, बीते साल 11 अक्तूबर को प्रदेश सरकार ने विंडलास पर दर्ज सभी मुकदमो की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति की थी। इस संस्तुति के आधार पर सीबीआई की एंटी करप्शन शाखा देहरादून में चारों मुकदमो को दर्ज कर लिया गया है।

इस बीच, उद्योगपति सुधीर विंडलास ने पीएमओ कार्यालय में पत्र भेज भाजपा के कुछ नेताओं पर गम्भीर आरोप लगाए। उद्योगपति ने अपनी शिकायत के साथ whatsapp चैट समेत कुछ अन्य दस्तावेज भी सलंग्न किये थे। पीएमओ ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश भी दिए।

इस बीच, सीबीआई भी जांच को आगे बढ़ाती रही। सीबीआई ने स्पेशल मजिस्ट्रेट सीबीआई की कोर्ट से विंडलास के घर की तलाशी का वारंट हासिल किया । और जमीनों की धोखाधड़ी में फंसे विंडलास पर शिकंजा कसना शुरू किया।

बुधवार की सुबह सीबीआई इंस्पेक्टर मनिंदर नाथ चौधरी, सब इंस्पेक्टर आरएस बिष्ट और कांस्टेबल निकिता बुधवार सुबह 10 बजे राजपुर रोड स्थित सुधीर विंडलास के आवास पर पहुंची थी। उस वक्त सुधीर विंडलास घर पर नही थे।

मकान के दूसरे तल पर सुधीर विंडलास रहते हैं। जबकि, निचले तल पर उनके भाई का आवास है।

मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई टीम के आवास पर पहुंचने पर उनकी पत्नी ने फोन पर सूचना दी। कुछ देर बाद सुधीर विंडलास भी आवास पर आ गए।

सीबीआई टीम का तलाशी अभियान दोपहर बाद 3 बजे तक चला। सीबीआई ने सुधीर विंडलास को जो मेमो उपलब्ध कराया उसके अनुसार विंडलास के घर से कोई दस्तावेज बरामद नहीं हो सका है। तलाशी अभियान में विंडलास परिवार ने कोई विरोध नहीं किया।

सूत्रों के मुताबिक सुधीर विंडलास नकर देहरादून में हाऊसिंग प्रोजेक्ट भी चल रहे हैं। बॉलीवुड व हॉलीवुड फिल्मों में सुधीर विंडलास की फैक्ट्री में बने कई पारम्परिक हथियार उपयोग में लाये गए है।

विंडलास से जुड़े लोग पूरे मामले के पीछे कुछ राजनीतिज्ञों को जिम्मेदार ठहराते हैं। पूर्व में सुधीर विंडलास व राजनीतिक दलों से सम्बंध रखने वाले लोगों के बीच हुए प्रकरण ने भी तूल पकड़ा था। मामला पीएमओ तक पहुंचा था।

बहरहाल, जमीनों की धोखाधड़ी में फंसे जाने माने उद्योगपति सुधीर विंडलास के आवास पर सीबीआई छापे के बाद देहरादून के राजनीतिक व नौकरशाही हिस्से में जबरदस्त हलचल देखी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here