देहरादून के विजय ने लहराया अफ्रीका की सबसे ऊँची चोटी माउंट किलिमंजारो पर फेहराया तिरंगा

देहरादून के निवासी विजय प्रताप सिंह ने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे चोटी माउंट किलिमंजारो पर तिरंगा फेहराया इतना ही नहीं उन्होंने नॉर्थर्न सर्किट रूट पर किलिमंजारो के बेस तक स्थित कीबो हट तक साइकिल चला के पर्यावरण के प्रति सचेत रहने का भी सन्देश दिया .

विदित रहे विजय ने पहले देहरादून से लेकर कन्याकुमारी
तक की साइकिल यात्रा समेत कई सामाजिक मुद्दों को लेकर पर्वतारोहण के अभियान कर चुके हैं .

विजय प्रताप सिंह की स्कूलिंग एवं उच्च शिक्षा देहरादून में हुई थी उसके बाद उन्होंने तमाम उन क्षेत्रों में अनुभव प्राप्त किया जो की एक सफल व्यवसाय के लिए जरुरी होता है वर्तमान में विजय एक एडवेंचर कंपनी “एडवेंथ्रिल” के माध्यम से युवाओं को एडवेंचर के क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के साथ साथ स्वयं नित नए आयाम हासिल कर युवाओं को इस क्षेत्र में आने के लिए प्रोत्शाहित कर रहे हैं .

वर्ष २०२४ मे विजय दुनिया की सबसे चोटी माउंट एवेरेस्ट का अभियान करने जा रहे हैं जिसके माध्यम से वो आटिज्म ग्रसित बच्चों के लिए एक स्कूल का निर्माण करने वाले हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here