किच्छा के राजस्व निरीक्षण कानूनगो को रिश्वत लेते विजलेंस की टीम ने किया गिरफ़्तार

किच्छा: कृषि भूमि की नाप कराने के एवज में पाच हजार की रिश्वत के साथ विजलेंस की टीम ने किच्छा के राजस्व निरीक्षण कानूनगो धनेश कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी को टीम हल्द्वानी ले गई है।

एसपी विजलेंस प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया की शिकयतकर्ता द्वारा अप्रैल 2022 में पैमाईश शुल्क रु 9000/ तहसील में जमा किया गया था परंतु आरोपी धनेश कुमार द्वारा रिश्वत न मिलने के कारण पैमाईश का काम नहीं किया गया और टालता रहा, जिस पर शिकयतकर्ता मदन सिंह नेगी द्वारा 19 जनवरी 2023 को सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी में इस संबंध में शिकायत की गई थी और 1064 में भी शिकायत की गई थी, जिस पर जांच करते हुऐ आरोप सही पाए जाने पर ट्रैप टीम का गठन किया गया। आरोपी को तहसील परिसर से उसके आवास में पाच हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here