पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा : प्रवेश पत्र के आधार पर निःशुल्क आवागमन की सुविधा होगी प्रदान

पर्चा लीक के बाद एक बार फिर 12 फरवरी को होने वाली पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों से पुनः आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा । साथ ही परीक्षा में पुनः सम्मिलित होने हेतु प्रवेश पत्र के आधार पर परिवहन विभाग द्वारा उत्तराखण्ड राज्य की बसों में उन्हें निःशुल्क आवागमन की सुविधा प्रदान की जायेगी।

लोक सेवा आयोग की ओर से यह जानकारी दी गयी

शासन के पत्र संख्या 15 / xxx (4) / 2023-02 (23) / 2022 दिनांक 19 जनवरी, 2023 के आलोक में उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी / लेखपाल) परीक्षा -2022 हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या -A-1/E-5/DR/RSI/2022-23 दिनांक 14 अक्टूबर, 2022 के सापेक्ष आवेदित परीक्षार्थियों को प्रश्नगत भर्ती परीक्षा पुनः कराये जाने की दशा में अभ्यर्थियों से पुनः आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा तथा उक्त परीक्षा में पुनः सम्मिलित होने हेतु प्रवेश पत्र के आधार पर परिवहन विभाग द्वारा उत्तराखण्ड राज्य की बसों में उन्हें निःशुल्क आवागमन की सुविधा प्रदान की जायेगी।

शासन के उपर्युक्त पत्र के क्रम में आयोग स्तर से भी सचिव, परिवहन विभाग, उत्तराखण्ड शासन तथा प्रबंध निदेशक, उत्तराखण्ड परिवहन निगम को दिनांक 12 फरवरी, 2023 को आयोजित होने वाली प्रश्नगत परीक्षा में प्रवेश पत्र के आधार पर परिवहन विभाग की बसों में निःशुल्क आवागमन की सुविधा प्रदान करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here