कैंट विधायक सविता कपूर ने नलकूप का किया शिलान्यास, पेयजल समस्याओ का होगा समाधा

कैंट विधायक सविता कपूर ने मोहित नगर क्षेत्र में पेयजल समस्याओ के समाधान हेतु नलकूप का शिलान्यास किया ।

इस अवसर पर कैंट विधायक सविता कपूर ने बताया कि मैं जबसे विधायक बनी हु तब से अभी तक  मुख्यमंत्री आशीर्वाद से विधानसभा में तीन ट्यूबवेल का शिलान्यास और एक आज एक ट्यूबवेल का लोकार्पण कर चुकी हूं, ये सभी ट्यूबवेल के लिए स्वर्गीय हरबंस कपूर प्रसयारत थे ।

अब इस ट्यूबवेल के बनने से महारानी बाग, मोहित नगर, शिवालिक पुरम के 1800 परिवारों पेयजल समस्या से समाधान मिलेगा ,पूर्व में वसंत विहार ट्यूबवेल से इन क्षेत्रों को पेयजल मिलता था अब इस ट्यूबवेल के बनने से वसंत के क्षेत्र में भी लौ प्रेशर से भी समाधान मिलेगा ।

इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद अमिता सिंह, अधिशासी अभियंता दीपक नौटियाल, अधिशासी अभियंता सचिन , एम आर ग्रोवर, जोगेंद्र मल्होत्रा, अरुण वैश्य, कंसल जी, दिनेश गोयल, दुष्यंत त्यागी, बद्रीश छाबरा, हर्षवर्धन, संजीव पाठक आदि लोग मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here