राज्य में कक्षा 6 से 11 तक स्कूलों में परीक्षाएं का टाइम टेबल जारी,24 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

उत्तराखंड के माध्यमिक स्कूलों में इस साल वार्षिक परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी. शिक्षा निदेशालय ने कक्षा 6 से 9 और 11 वीं की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है यह परीक्षाएं 4 मार्च तक चलेगी.
एक फरवरी से शुरू हुई प्रयोगात्मक परीक्षाएं, पढ़ें ये जरूरी जानकारीएक फरवरी से प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू होंगी. इसके लिए सभी स्कूलों में व्यवस्थाएं की गई हैं जबकि बोर्ड परीक्षाएं मार्च से शुरू होंगी और छह अप्रैल तक समाप्त हो जाएंगीउत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से संचालित हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं एक फरवरी से 28 फरवरी तक होंगी.
बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. डॉ. तिवारी के अनुसार एक फरवरी से प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू होंगी. इसके लिए सभी स्कूलों में व्यवस्थाएं की गई हैं जबकि बोर्ड परीक्षाएं मार्च से शुरू होंगी और छह अप्रैल तक समाप्त हो जाएंगी.

इस वर्ष 2,59,432 विद्यार्थी देंगे परीक्षा
उन्होंने बताया कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में कुल 2,59,432 परीक्षार्थी शामिल होंगे जिसमें हाईस्कूल में संस्थागत श्रेणी के 1,23,507 और व्यक्तिगत श्रेणी के 3,813 कुल 1,27,320 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं इंटरमीडिएट में संस्थागत श्रेणी के 1,30,022 और व्यक्तिगत श्रेणी के 2,088 सहित कुल 1,32,110 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here