स्कूल में हिजाब पहने मिलीं कई शिक्षिकाएं और छात्राएं, आयोग की टीम को मिला ऐसा हाल

देहरादून। विकासनगर में जीवनगढ़ स्थित ब्राइट एंजल स्कूल के निरीक्षण में उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम को निर्माण से लेकर संचालन तक कई अनियमितताएं मिली हैं.

आयोग की टीम ने मौके से कई दस्तावेज जब्त भी किए हैं. जबकि स्कूल संचालक एवं शिक्षकों से पूछताछ भी की. इस दौरान संचालक कई सवालों के जवाब स्पष्ट नहीं दे पाए. ऐसे में आयोग ने स्कूल प्रबंधन से कई बिंदुओं पर स्पष्टीकरण तलब किया है.
आयोग ने स्कूल की मान्यता रद करने के लिए सरकार को पत्र भेजा है. यह स्कूल पूर्व में नमाज के लिए शुक्रवार की छुट्टी को लेकर विवादों में रह चुका है.

आयोग की टीम ने निरीक्षण किया
उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डा. गीता खन्ना ने शिक्षा विभाग एवं पुलिसकर्मियों को साथ लेकर ब्राइट एंजल स्कूल का निरीक्षण किया. इस दौरान स्कूल में गुडलक पार्टी का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राएं शामिल थे. जबकि स्कूल प्ले ग्रुप से 12वीं कक्षा तक संचालित किया जाता है. अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया था.
आयोग के सदस्य विनोद कपरुवाण के अनुसार, उन्हें शिकायत मिली थी कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ स्कूल के प्रबंधन समिति के मुखिया की भारतीय सेना की वर्दी में फोटो है. इसकी एक छायाप्रति भी उन्हें प्रेषित की गई थी. इसके अलावा कुछ शिकायतें भी मिलीं थीं. आयोग की टीम के निरीक्षण के दौरान स्कूल के संचालन से लेकर निर्माण में कई अनियमितताएं मिली हैं.

स्कूल संचालक लेफ्टिनेंट कर्नल कादिर हुसैन (सेनि.) से जब उन्होंने पूछताछ की गई तो वह कई प्रश्नों के उत्तर स्पष्ट नहीं दे पाए. स्कूल में छात्राएं एवं शिक्षिकाएं हिजाब पहने हुईं मिलीं. हाईवे पर स्कूल के होर्डिंग लगाने की लोक निर्माण विभाग से अनुमति लिए जाने के सवाल पर वह स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाए. उन्हें शिकायत मिली थी कि विद्यार्थियों को बीच कक्षा से नमाज के लिए बुलाया जाता है.

हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. टीम में खंड शिक्षाधिकारी बीपी सिंह, कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट, आयोग की विधि अधिकारी ममता रौथाण, बाल मनोविज्ञानिक निशात इकबाल, राज्य समंवयक बचपन बचाओ आंदोलन के सुरेश उनियाल मौजूद रहे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here