13 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, जब्त होगी 10 करोड़ की सम्पत्ति

गैंगस्टर एक्ट के तहत 13 अभियुक्तों की 10 करोड रू0 मूल्य की सम्पत्ति को चिन्हित करते हुए जिलाधिकारी देहरादून को भेजी गयी सम्पत्ति जब्तीकरण की रिपोर्ट।

जनपद देहरादून में गैंगस्टर एक्ट में पंजीकृत किये गये अभियोगो में अभियुक्तों की सम्पत्ति की जांच कर उसकी जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दलीप सिंह कुंवर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गये थे। जिस पर कार्यवाही करते हुए
कोतवाली नगर में पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट के अभियोगों में:-

01: आशा नागर पुत्री हरिकृष्ण नागर,
02: हरि नागर उर्फ हरिकान्त नागर पुत्र शिवशरण नागर
03: अतीक अहमद पुत्र स्व0 श्री मोबीन अहमद,

कोतवाली पटेलनगर में पंजीकृत अभियोगों में:-

01: मौ0 साजिद पुत्र मौ0 हारून,

थाना बसन्त विहार में पंजीकृत अभियोगों मे:-

01: विनोद उनियाल पुत्र स्व0 श्री जी0एस0उनियाल,

कोतवाली डालनवाला में पंजीकृत अभियोगों में:-

01: अमित बेदी पुत्र दयाल कुमार बेदी,
02: पूजा बेदी पत्नी अमित बेदी,
03: राजपाल वालिया पुत्र अज्ञात,
04: दीपक मित्तल पुत्री अश्वनी कुमार

थाना सहसपुर में पंजीकृत अभियोगों में:-

01: नसीम पुत्र शब्बार,
02: मुकर्रम पुत्र अनवर,
03: इम्तियाज पुत्र मुमताज
04: शावेज पुत्र मुमताज

सभी अपराधियों की लगभग 10 करोड रू0 अनुमानित कीमत की सम्पत्ति को चिन्हित करते हुए जिलाधिकारी देहरादून को सम्पत्ति जब्तीकरण की रिपोर्ट सौपी गयी है जिस पर इसी हफ्ते कार्रवाई की जाएगी।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here