इस कारण से समाज कल्याण मंत्री को छोड़ना पड़ा अपना सरकारी आवास, देखे वजह

प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास ने सरकारी मंत्री आवास में रहना छोड़ दिया है अब मंत्री चंदन राम दास केवल ऑफिशियल काम के लिए ही मंत्री आवास में जाते हैं माना जा रहा है जबसे मंत्री आवास में गए हैं रहने लगे हैं तब से उनकी तबीयत लगातार खराब ही रही है इस दौरान उन्हें लगातार लोगों ने वास्तु दोष और मंत्री आवास के निर्माण को लेकर सुझाव राय देते रहते थे ऐसे में अब मंत्री ने रेस कोर्स के एक हाउसिंग सोसायटी के फ्लैट में अपने रहने का इंतजाम कर लिया है

समाज कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने ‘वास्तुदोष’ के चलते सरकारी कोठी से किनारा कर लिया। इस कोठी का उपयोग वह अब यदा-कदा केवल ऑफिस संबंधी कार्य के लिए ही कर रहे हैं। मंत्री ने अपने लिए रेसकोर्स में एक हाउसिंग सोसायटी में मकान किराए पर ले लिया है।सरकारी कोठी छोड़ने के पीछे वास्तुदोष को वजह बताया जा रहा है। मंत्री के परिचितों का कहना है कि जबसे मंत्री इस कोठी में आए हैं, उन्हें स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं। यमुना कॉलोनी स्थित मंत्री कॉलोनी में चंदन राम दास को आर-04 कोठी आवंटित है।

मंत्री चन्दन राम दास बोले, लोग कहते थे वह निर्माण अशुभ है विधानसभा में मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान खुद मंत्री ने इस बात को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि आए दिन लोग आकर कहा करते थे कि, यह दिशा ठीक नहीं और वह निर्माण अशुभ है। अब आखिरकार कितना रिनोवेशन कराया जाता। मैंने रहने के लिए रेसकोर्स में मकान किराए पर ले लिया है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here