यूपी के रामपुर में शिक्षकों का मेडिकल कराने के नाम पर एक-एक हजार रुपये वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी पैसे वसूल रहा है. मेडिकल सर्टिफिकेट के नाम पर वसूली की जा रही है. इस मामले में सीएमओ ने संज्ञान लेते हुए जांच कमेटी बनाई जिसके बाग दो संविदा कर्मियों की सेवा खत्म कर दी गई.