परीक्षा घोटालों पर CBI जांच को तैयार सीएम धामी लेकिन कही यह बड़ी बात

सीएम पुष्कर सिंह धामी आज LT के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के कार्यक्रम में सीएम धामी ने विपक्ष के नेताओं पर निशाना साधते हुए साफ कहा की ये युवाओं क़ो बरगलाने का काम कर रहे हैं… सीएम धामी ने साफ कहा की मैं CBI जाँच कराने के लिए तैयार हूँ जो परीक्षा घोटाले हुए हैं लेकिन मैं ये फैसला तब लूंगा जब कैलेंडर के हिसाब से तमाम भर्तियां पूरी हो जाएगी सीएम धामी ने साफ कर दिया की मैं नहीं चाहता की हमारे युवाओं के नौकारियों के अवसर किसी जाँच के चलते ना खत्म हो जाए, सीएम धामी के अनुसार कोई भी जाँच अगर होगी तो CBI उस जाँच में समय लगाएगी और 7 से 8 साल तक जाँच चलती रहेगी और भर्ती प्रक्रिया भी लटकी रहेगी। सीएम धामी ने साफ कहा विपक्ष जिन्हे कुछ मिलना नहीं हैं कुछ करना नहीं हैं वो CBI की बात कर रहें हैं… सीएम ने साफ कहा की जिन्हे नौकरी और रोजगार में फर्क नहीं पता उनके बारे में मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूँ…

भर्ती परीक्षाओ की सीबीआई जांच की मांग को लेकर विपक्ष और बेरोजगार संघ द्वारा लगातार दवाब बनाया जा रहा है… जिस पर सीएम धामी ने कहा की जो लोग CBI जांच की मांग कर रहे है… उनका एक ही मकसद है की भर्ती परीक्षाएं न हो जबकि पहले ही उच्च न्यालय जो जांच हो रही है उससे सही दिशा में बता चूका है साथ ही 60 से ज्यादा लोग जेल भी जा चुके है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here