अल्मोड़ा : राजनितिक कार्यक्रम में बच्चों को शामिल करने के इस आदेश पर कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना

अल्मोड़ा में मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्देशित शासकीय पत्र ने हर ओर खलबली मचा दी है… पात्र में एबीवीपी के होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जनपद के 9 विद्यालयों के प्रधानाचार्य को अपने अपने विद्यालयों से कक्षा 9 और कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आदेश जारी किया है। जिस पर कांग्रेस ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है…

उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करने पर उतारू हो गई है ।  भाजपा को अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है एक तरफ तो भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में बच्चों के इस्तेमाल का अनर्गल आरोप लगाती है और वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में अल्मोड़ा जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी सरकारी पत्र जारी करते हुए 9 सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को आदेश देते हुए देखे जा रहे हैं जिसमें कक्षा 9 और 11 के मासूम बच्चों को भीड़ बढ़ाने के लिए एबीवीपी के कार्यक्रम में जबरन भेजे जाने की बात कही गई है। दसोनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का स्तर दिन पर दिन गिरता चला जा रहा है अपने कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए और भीड़ बढ़ाने के लिए अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का इस्तेमाल निश्चित तौर पर निंदनीय है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा के इस कृत्य की भर्त्सना करते हुए कहा की भाजयुमो के कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी की रूचि बता रही है कि आज पूरा सरकारी अमला किस तरह से भारतीय जनता पार्टी के हाथों की कठपुतली बन चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *