सीएम धामी से मिले बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, आज दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे सीएम

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक के बाद सीएम आवास में भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी उपस्थित रहे । खबरों के अनुसार बीजेपी संगठन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सूची सौंपी है… कई नेताओं को दायित्व दिए जाने हैं इसको लेकर भी चर्चा हुई है..

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय भ्रमण पर आज नई टिहरी जायेंगे। तय कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री प्रातः 11ः40 बजे प्रताप इंटर कॉलेज, बौराड़ी में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विभिन्न विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण, मुख्य सेवक आपके द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत “जन संवाद“, विभिन्न विकास योजनाओं के लाभार्थियों का सम्मान करेंगे।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री नगर पालिका ऑडिटोरियम, बौराड़ी नई टिहरी में दोपहर 14ः15 बजे विभिन्न कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूहों व महिला संगठनों, विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों, पूर्व सैनिक संगठन एवं शहीदों के परिजनों, जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडल, बार एसोसिएशन व अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद करेंगे तथा दोपहर 15ः45 बजे भाजपा पदाधिकारियों के साथ भेंट-वार्ता करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here