बेरोजगार युवाओं का सत्याग्रह फिर शुरू, CBI जांच की है माँग

गांधी पार्क में प्रदर्शन की सख्त मनाही के बाद उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने सहस्त्रधारा रोड स्थित एकता विहार में बेमियादी सत्याग्रह शुरू कर दिया गया है।

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने शासन-प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि युवाओं की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है । और राजनीतिक दलों एवं बेरोजगार युवाओं के लिए अलग-अलग कानून लागू किए जा रहे हैं। गुरुवार को जहाँ प्रशासन ने गांधी पार्क में बेरोजगार युवाओं को शांतिपूर्ण सत्याग्रह शुरू करने के लिए भारी संख्या में पुलिसकर्मी खड़े कर दिए । और युवाओं को वहां बैठने तक नहीं दिया गया वहीं आज कुछ राजनीतिक दलों के लोग वहां धरना प्रदर्शन कर रहे थे।

उत्तराखंड बेरोजगार संघ उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एवं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।

संगठन के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि जब तक सरकार सीबीआई जांच की शिफारिश नहीं कर देती तब आंदोलन जारी रहेगा। धरना स्थल के लिए उचित स्थान न मिलने तक एकता विहार में सत्यग्रह जारी रहेगा। साथ ही साथ समय-समय पर शहर में प्रदर्शन किया जाएगा।

एकता विहार में बेरोजगार संघ के प्रवक्ता सुरेश सिंह, सुशील कैंतुरा, सचिन खन्ना, मुकेश, अनिल, रमेश चौहान, हरिओम भट्ट, नितिन दत्त, मोहन कैंतुरा, लुशुन टोडरिया, संदीप चौहान, कृष्णा प्रसाद , अमन चौहान, हिमांशु ,नरेश राणा,जशपाल चौहानआदि युवा उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here