शुक्रवार दोपहर को सरोवर नगरी में मौसम ने करवट बदली और तेज बारिश शुरू हो गई. इसी बीच जबरदस्त ओलावृष्टि होने लगी और सड़कों पर ओलों की बर्फ जैसी सफेद चादर बिछ गई. बारिश व ओलावृष्टि से पर्यटकों सहित स्थानीय लोग जहां-तहां ठिठकने को मजबूर हो गए और उन्हें सुरक्षित ठिकाने की तलाश करनी पड़ी. इस दौरान सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. यहां शुक्रवार सुबह हल्के बादलों के बीच धूप खिली थी, दोपहर को एकाएक मौसम बदला और तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश व ओलावृष्टि से झील में गिरने वाले नाले उफान पर आ गए तो सड़कें जलमग्न हो गई. जलभराव से सड़कों पर जाम लग गया. स्कूली बच्चों की भी फजीहत हुई. वहीं नैनीताल में लंबे समय बाद तेज बारिश से लोग खुश नजर आए. इससे पहले गुरुवार को भी नैनीताल में दोपहर बाद ओलों के साथ रिमझिम बारिश ने धरा को तरबतर कर दिया था. बेमौसम बारिश में सैलानियों की फजीहत हुई. गुरुवार को पांच मिमी बारिश दर्ज की गई है. बेमौसम बारिश ने सैलानियों के नगर सैर के आनंद को किरकिरा कर दिया. मौसम में आए बदलाव से ठंड में भी बढ़ोतरी हो गई. इधर नैनी झील का जलस्तर पांच फिट से नीचे बना हुआ है. वहीं पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते इन दिनों उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा, चोटियों पर हिमपात की आशंका जताई है. साथ ही निचले क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि और अंधड़ को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है.