पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल गिरफ्तार, 4.25 लाख की नकदी और ब्लैंक चैक बरामद

पेपर लीक कांड में फरार चल रहे 50,000 के इनामी पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल को आखिरकार एसआइटी ने गिरफ्तार कर ही लिया. उसके कब्जे से सवा चार लाख की नकदी और दो ब्लैंक चेक बरामद हुए हैं. जबकि अभ्यर्थियों को नकल वाले स्थान और परीक्षा केंद्र तक लाने ले जाने में इस्तेमाल वाहन को भी कब्जे में लेते हुए सीज कर दिया है.
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी को नारसन से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी संजय धारीवाल पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था. गिरफ्तारी से बचने के लिए वह हथकंडे अपना रहा था. आरोपी सरेंडर की कोशिश में था. लेकिन इससे पहले ही एसआईटी ने उसे धर दबोचा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here