इस बार सुपर वीकेंड पर नैनीताल में पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा और वाहनों की पार्किंग के इंतजाम भी कम पड़ गए. दोपहर बाद शहर से आठ किलोमीटर की दूरी पर हल्द्वानी रोड में रूसी बाईपास व कालाढूंगी रोड पर नारायण नगर में पर्यटक वाहनों को रोका गया. वाहनों की संख्या बढ़ी तो बाईपास में वाहनों की लंबी कतार लग गई और पुलिस प्रशासन के पुख्ता इंतजाम के दावे ध्वस्त हो गए. शुक्रवार सुबह से ही नैनीताल में पर्यटक वाहनों का पहुंचना शुरू हो गया था. यह सिलसिला दोपहर बाद तक जारी रहा. वाहनों की भीड़ के कारण शहर में पार्किंग भी पैक हो गई.
इसके चलते दोपहर बाद पुलिस ने नारायणनगर व रूसी बाईपास पर पर्यटक वाहनों को रोकना आरंभ कर दिया. रूसी बाईपास में करीब एक किमी दायरे में वाहनों की लंबी कतार लगी रही जबकि नारायणनगर से खुर्पाताल तक सड़क किनारे वाहनों को पार्क किया गया. एक अनुमान के अनुसार शहर में एक दिन में दो हजार से अधिक वाहनों की एंट्री हुई.