वैशाखी स्नान आज, हरिद्वार में तड़के से उमड़ी भीड़, सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम

आज 14 अप्रैल को वैशाखी स्नान पर्व मनाया जा रहा है। तड़के से ही हरिद्वार सहित उत्‍तराखंड के सभी गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है। भीड़ को देखते हुए हरिद्वार में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए हाईवे पर भी पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
शाख पूर्णिमा पर हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड के अलावा आसपास गंगा घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। चारों और बम बम भोले ,जय मां गंगे के जयकारे लग रहे हैं।
गंगा स्नान के साथ ही दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से आए श्रद्धालु दान पुण्य भी कर रहे हैं। आसपास मंदिरों में दर्शन करने वालों की भी अच्छी खासी भीड़ है। पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। जगह -जगह पुलिसकर्मी तैनात है। जल पुलिस के गोताखोर भी मुस्तैद हैं।

व्यवस्था के लिहाज से पूरे हरिद्वार मेला क्षेत्र को चार सुपर जोन, 15 जोन और 39 सेक्टर में विभाजित किया गया है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। गुरुवार को जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने ऋषिकुल सभागार में पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए अनुशासन और कर्मठता का पाठ पढ़ाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here