बाॅलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने हिमाचली रीति-रिवाज से न्योरी गांव में की शादी

नई दिल्ली: बालीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने शुक्रवार को गोहर के समीप न्योरी गांव में हिमाचली रस्मों के साथ शादी रचाकर अपने लाखों प्रशंसकों को चैंका दिया। यामी गौतम के परिजनों ने कोरोना काल के दौरान रचाई गई इस शादी की परमिशन नियमानुसार स्थानीय प्रशासन से ले रखी थी, लेकिन प्रशासन सहित यामी गौतम के तमाम निजी रिश्तेदारों ने इस रस्म को निभाने की आम लोगों को भनक तक नहीं लगने दी।

उन्होंने न्योरी स्थित अपने फार्म हाउस में ‘उरी-दि सर्जिकल स्ट्राइक’ के निर्देशक आदित्य धर के साथ हिमाचली रस्मों में शादी रचाई। शादी का खुलासा उस समय हुआ जब यामी गौतम व उनके पति ने अपने ट्विटर अकाउंट से शादी की फोटो शेयर किए। फोटो में कैप्श्न देते हुए यामी गौतम ने लिखा है कि उसने शक्रवार को अपने करीबी रिश्तेदारों के आशीर्वाद से एक निजी कार्यक्रम में शादी कर ली है। इस अवसर पर कोरोना प्रोटोकाल के तहल उतने ही लोग अपस्थित थे, जितने की उन्हें प्रशासन की ओर से अनुमति मिली थी।शादी का खुलासा होने के बाद यामी गौतम व आदित्य को देश भर से प्रशंसकों की बधाइयों का तांता लग गया। कई मशहूर हस्तियों ने भी जानकारी मिलते ही बधाइयां देनी आरंभ कर दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here