यूकेएसएसएससी स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में 45वें अपराधी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

25 हजार रूपये का इनाम घोषित था

देहरादून। यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा 2021 घोटाले में एसटीएफ ने अभियुक्त राहुल उर्फ कृष्णा सिंह पुत्र रामवली सिंह निवासी आवास विकास कालोनी, थाना रावतपुर, जिला कानपुर शहर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया।  उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ को वांछित अभियुक्त  के कानपुर मे होने के सूचना पर  एसटीएफ की टीम को तत्काल उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में भेजा गया जहां पर एसटीएफ की टीम  अभियुक्त को पकड़ देहरादून लायी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि यूकेएसएसएससी  द्वारा स्नातक स्तरीय परीक्षा 2021, सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा, वन दरोगा ऑनलाइन भर्ती परीक्षा एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी चयन परीक्षा 2016 में हुई धांधली को लेकर दर्ज अलग अलग 4 मुकदमों की विवेचना एस. टी. एफ. द्वारा की जा रही है।

गोरतलब है कि स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में एसटीएफ द्वारा 45वें अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी है।

गिरप्तार अभियुक्त का नाम पता-

1- राहुल उर्फ कृष्णा सिंह पुत्र रामवली सिंह निवासी आवास विकास कालोनी, थाना रावतपुर, जिला कानपुर शहर उत्तर प्रदेश

पूछताछ- राहुल ने पूछने पर बताया कि उसको इस भर्ती परीक्षा का पेपर लखनऊ से परवेज नाम के व्यक्ति से मिला जिसे उसने अपने सम्पर्क के 3-4 लड़कों को 8 से 10 लाख रूपये में बेच दिया। स्नातक स्तरीय परीक्षा 2021 परीक्षा की धांधली में अब तक 45, वन दरोगा की परीक्षा में 05, सचिवालय रक्षक परीक्षा में 01 एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी चयन परीक्षा वर्ष 2016 में 06 कुल 57 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। जिनकी विवेचना अभी भी जारी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here