सेना की मेडिकल कोर में लेफ्टिनेंट बनी टिहरी की तड़ियाल मनीषा

नई टिहरी : देवभूमि उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के गांव मौण की एक बेटी मनीषा तड़ियाल ने सेना की मेडिकल कोर में लेफ्टिनेंट बनकर अपने गांव के साथ साथ देवभूमि उत्तराखंड का भी नाम रोशन किया है। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद लेफ्टिनेंट मनीषा को बेस अस्पताल दिल्ली में तैनाती मिली है। लेफ्टिनेंट मनीषा की इस कामयाबी पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। लेफ्टिनेंट मनीषा ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने गांव में ही प्राप्त की। उसके बाद चम्बा के जीजीआईसी स्कूल से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। 12 वी की परीक्षा पास करने के बाद हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग से बीएससी नर्सिंग की डिग्री कम्प्लीट की। देश की सेवा करने का जज्बा होने की वजह से कई अन्य विकल्प होने के बावजूद लेफ्टिनेंट मनीषा ने सेना को ही अपने करियर के रूप में चुना।

बता दें कि लेफ्टिनेंट मनीषा के पति भी भारतीय सेना का हिस्सा हैं। वो सेना में कैप्टन के पद पर कार्यरत हैं। लेफ्टिनेंट मनीषा के पिता गंभीर सिंह सरकारी विभाग में कार्यरत है और माता कमला घर का कामकाज संभालती है। माता-पिता ने मनीषा की सफलता को मेहनत और लगन का परिणाम बताया है। लेफ्टिनेंट मनीषा क्षेत्र की लड़कियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है और संदेश हैं उन माता-पिता के लिए जो बेटियों को पढ़ाने में लापरवाही करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here