ऋषिकेश। मोहन चट्टी के पास जोगियाना गांव (नाइट इन पैराडाइज रिजॉर्ट) में लैंडस्लाइड होने से एक परिवार दब गया है । बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं।
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक घट्टुघाट मोहनचट्टी के मध्य हैंवल नदी उफान पर होने से सड़क बाधित हो गयी।
उधर, अलकनंदा एवं मंदाकिनी नदी (रूद्रप्रयाग), अलकनंदा नदी (श्रीनगर), गंगा नदी (देवप्रयाग) का जल स्तर खतरे के स्तर से ऊपर प्रवाहित हो रही हैं। कई जगह घाटों को नुकसान पहुंचा है।
पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार से चरख जाने वाले मार्ग गविराला, बल्ली, माथाणा, चोडली, अमून, कांडई में सड़क टूटने से सिलेंडर व राशन की दिक्कत पैदा हो गयी।