उत्तराखंड के इन जिलों में फिर डोली धरती, जानें क्‍या थी भूकंप की तीव्रता

देहरादून: एक बार फिर उत्‍तराखंड की धरती भूकंप के झटकों से हिल उठी। उत्तराखंड के बागेश्‍वर और प‍ि‍थौरागढ़ जिले में विभिन्न स्थानों पर सोमवार की दोपहर 12 बजकर 19 मिनट पर झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 मैग्नीट्यूट है। भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ बताया जा रहा है। बागेश्वर के कांडा, कपकोट, मुख्यालय में झटके से फिलहाल कोई नुकसान नहीं हुआ है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि नुकसान की जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल नुकसान की कोई सूचना नही है। आपको बता दें कि भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड संवेदनशील है। बागेश्‍वर जिला भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है। इसी साल 12 फरवरी को भी उत्तराखंड के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

हिमालयी क्षेत्रों में ग्लेशियरों के लिए भी छोटे भूकंप खतरा बन सकते हैं। ढाई से तीन रिक्टर स्केल तक भूकंप आना आम बात है। इतनी कम तीव्रता के भूकंप महसूस नहीं होते हैं, लेकिन ये ग्लेशियरों में कंपन पैदा कर उनको कमजोर बनाते हैं, जिससे ग्लेशियर धीरे-धीरे कमजोर पड़ जाते हैं। ऐसे में बड़ा भूकंप आने की दशा में ग्लेशियरों के टूटने की आशंका ज्यादा रहती है। वहीं, आपको बता दें कि भूकंप की दृष्टि से उत्तराखंड बेहद संवेदनशील है। राज्य के अति संवेदनशील जोन पांच में रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी जिले आते हैं। उत्तरकाशी और चमोली जिले में दो बार बड़ी तीव्रता और नुकसान पहुंचाने वाले भुकंप आ चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here