केंद्रीय मंत्री गड़करी के आगमन पर कोई रेड कार्पेट नहीं बिछाई गई- डीएम

रेड कार्पेट नहीं बिछी बल्कि गंदा हो चुका टेंट व मैट बदली गयी थी

 

उत्तरकाशी। केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के आगमन पर टनल दुर्घटना इलाके में रेड कार्पेट बिछाए जाने सम्बन्धी खबरों को डीएम ने भ्रामक करार दिया है। डीएम ने बयान जारी कर कहा कि सिलकियारा टनल में हुई दुर्घटना के कारण बड़ी संख्या में मीडिया घटना स्थल पर हर समय रहता है। लिहाजा, यहां एक मीडिया सेंटर बनाया गया। मीडिया सेंटर जिस स्थान पर है, वहां भूमि कच्ची है, तथा धूल, मिट्टी, गीलापन रहता है।

अधिक संख्या में मीडियाकर्मी होने के कारण टेंट (बैंगनी रंग) एवं जमीन पर बिछी मैट (हरा रंग) गंदी हो गई थी। इस कारण मीडिया की सुविधा के लिए नया टेंट (सफेद) बदला गया था और मैट भी बदली गई थी, जो लाल रंग की ही उपलब्ध हो पाई।बयान में कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री का आगमन संयोगवश इसी दिन हुआ। घटना स्थल पर स्वागत हेतु Red Carpet नहीं लगाई गई थी, और न ही इस प्रकार स्वागत करने की कोई भी मंशा थी।

गौरतलब है कि टनल में फंसे 41 मजदूरों के लिए चल रहे बचाव कार्य की समीक्षा के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रविवार को सिलिकयारा आये। इसी दौरान रेड मैट को लेकर खबरें वॉयरल होने लगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here