प्रो. अरुण कुमार त्रिपाठी उत्तराखण्ड आयुर्वेद विवि के कुलपति बने

एतद्वारा उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, देहरादून के कुलपति के पद के कार्य दायित्वों हेतु अन्तरिम व्यवस्था सम्बन्धी पूर्व आदेश संख्या : E 3539/जी०एस० (शिक्षा) / C12-1(II)/ 2017, दिनांक 12 जुलाई, 2023 को अतिक्रमित करते हुए उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय अधिनियम-2009 (यथा संशोधित) की धारा-11 की उपधारा (1) एवं (6) के प्राविधानों के अधीन राज्य सरकार की संस्तुति के क्रम में प्रो० अरुण कुमार त्रिपाठी, परिसर निदेशक, उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, गुरुकुल परिसर, हरिद्वार को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि अथवा अग्रेत्तर आदेश, जो भी पहले हो, तक के लिए उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, देहरादून का कुलपति नियुक्त किया जाता है।

हण-

ले ज गुरमीत सिंह कुलाधिपति।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here