महाविद्यालयों में योग प्रशिक्षक बनने का मौका ये आदेश हुए जारी

योग के प्रति जागरूक करने एवं योग शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में आउटसोर्स से 123 योग प्रशिक्षक (ट्रेनर) तैनात होंगे। इसके लिए उच्च शिक्षा निदेशालय ने निर्देश जारी कर दिए हैं। उत्तराखंड राज्य में हरिद्वार, देहरादून, अल्मोड़ा, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल आदि जिलों के शहरों में 119 डिग्री कॉलेज हैं। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. सीडी सूंठा ने आदेश जारी कर कहा कि उत्तराखंड में योग के प्रचार-प्रसार, संवर्धन सहित राजकीय महाविद्यालयों में 123 योग प्रशिक्षक आउटसोर्स के माध्यम से रखे जाएंगे कहा कि योग प्रशिक्षक शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं और जनता को नियमित योगाभ्यास के लिए प्रेरित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here