माननीय का मास्क जूती पर…! उत्तराखंड के एक मंत्री की फोटो हो रही वायरल…

देहरादून: देश, दुनिया एक ओर जहां कोरोना के कहर से कराह रही है। देश के कई राज्यों में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक देने की खबरें आ रही हैं। ऐसे में हमारे माननीय कोरोना की रोकथाम को लेकर कितने संजीदा हैं, यह पिछले दिनों देश के विभिन्न इलाकों में हुए चुनाव और कुंभ ने देखा ही है। वहीं, कल से सोशल मीडिया में उत्तराखंड के मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का एक फोटो वायरल हो रहा है। इस फोटो में एक ओर जहां कई अन्य मंत्री और भाजपा के एक नेता भी बिना मास्क के हैं, वहीं दूसरी ओर मंत्री यतीश्वरानंद ने अपना मास्क पैर पर टांग रखा है।

इस फोटो पर लोग तरह-तरह के मीम बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर रहे हैं। प्रदेश सरकार कोविड रोकथाम को लेकर तरह-तरह के प्रचार-प्रसार कर रोकथाम की बात कर रही है। वहीं, बड़े-बड़े नेता ही अगर कोरोना को लेकर ऐसा व्यवहार करेंगे तो आमजन क्या शिक्षा लेंगे आप अंदाजा लगा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here