हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के रोड शो में भारी भीड़

भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र 5 लाख से अधिक मतों से जीतेंगे- कौशिक

हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी। मुजफ्फरनगर स्थित रामपुर तिराहे में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि करने के बाद रोड शो प्रारंभ हुआ । गुरुकुल नारसन मंगलौर रुड़की होते हुए उनका काफिला कोर कॉलेज होते हुए टोल प्लाजा पर पहुंचा जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया। उनका काफिला बहादराबाद स्थित गंगा फार्म हाउस में पहुंचा जहां पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर सुशील चौहान के नेतृत्व में त्रिवेंद्र सिंह का सल अभिनंदन किया गया।

कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जोरदार नारेबाजी की । रोड शो पुलजटवाड़ा होते हुए सिंह द्वार पर पहुंचा जहां भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ उनका गर्म जोशी से स्वागत किया। पंत दीप पार्किंग में पार्षद अनिरुद्ध भाटी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया ।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा कि आज के रोड से साबित हो गया है कि भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत 5 लाख से अधिक वोटो से जीतने जा रहे हैं। जनता में जिस प्रकार का उत्साह देखने को मिला है यह उनके मुख्यमंत्री काल में किए गए कामों का प्रतिफल है।

भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं सरकार के पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर सुशील चौहान ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत लगभग पिछले 4 दशकों से इस प्रदेश की सेवा कर रहे हैं ।

आज के रोड शो में भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल जिला महामंत्री आशु चौधरी बहादराबाद क्षेत्र के पूर्व मंडल अध्यक्ष चंदन सिंह चौहान मंडल अध्यक्ष अमित राज हरिद्वार मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा हीरा सिंह बिष्ट तरुण नैय्यर योगेश चौहान बसंत चौहान सत्येंद्र चौहान संजय चौहान अनु कक्कड़ सुभाष चंद्रशेखर कर्ल विनीत जोली आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here