पीडीई फार्मेट में उत्तराखंड राज्य को पहला स्थान
पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मचारियों की मेहनत का नतीजा -निधि यादव
पंचायत विकास सूचकांक फार्मेट को पूर्ण करने वाली उत्तराखंड की ग्राम पंचायतों को देश में प्रथम स्थान हासिल हुआ है।
भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा देशभर में पंचायतों को मजबूती प्रदान करने के उद्वेश्य से पंचायत विकास सूचकांक की व्यवस्था को आधार बनाया गया है। इसके अंतर्गत पंचायतीराज विभाग द्वारानौ विषयों पर फोकस किया गया,जिनमें गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका, स्वस्थ गाँव, बाल-सुलभ गाँव, जल-पर्याप्त गाँव, स्वच्छ और हरित गाँव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढाँचा, सामाजिक रूप से न्यायसंगत एवं सुरक्षित गाँव, सुशासन तथा महिला-अनुकूल गाँव शामिल किए गए थे।
उत्तराखंड राज्य की ग्राम पंचायतों ने पंचायत विकास सूचकांक के १७ मानकों को पूरा कर उपलब्धि हासिल की है।
-
उत्तराखंड पंचायती राज विभाग द्वारा पीडीआई सिस्टम को पूर्णता: लागू करने की दिशा में ग्राम पंचायतों के स्तर पर युद्धस्तर पर काम किया गया। जिसके बेहतर परिणाम सामने आए हैं। निदेशक पंचायतीराज श्रीमति निधि यादव ने बताया कि पीडीआइ फार्मेट को सफलतापूर्वक संपन्न करने में राज्य को देशभर में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। जो राज्य की पंचायतीराज व्यवस्था के लिए गौरवशाली क्षण हैं। उन्होंने कहा कि हमारे सभी पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मचारियों की कुशल कार्य प्रणाली के फलस्वरूप ही उत्साहवर्धक नतीजे आए हैं।