पौड़ी। गुरुवार को डीईओ बेसिक ने कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पौड़ी ब्लॉक का राजकीय प्राथमिक स्कूल सिडी बंद मिला। जिस पर यहां तैनात प्रधानाध्यापक को डीईओ ने निलंबित कर दिया। उन्हें बीईओ दफ्तर पौड़ी से अटैच किया गया है। पौड़ी के जिला शिक्षाधिकारी बेसिक नागेंद्र बर्वाल ने बताया कि प्राइमरी स्कूल सिंडी में 3 छात्र हैं और एक शिक्षक तैनात हैं। गुरुवार को निरीक्षण के दौरान स्कूल बंद मिला। जिस पर यहां तैनात शिक्षक मनोज को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए बीईओ दफ्तर पौड़ी से संबद्ध कर दिया गया है। साथ ही शिक्षक को आरोप पत्र देते हुए 15 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है। डीईओ बेसिक ने इसके साथ ही प्राइमरी स्कूल देहलचौरी, चरधार, केसुंदर, उमावि. केमधार बाड़ा, उमावि चरधार और राजकीय इंटर कॉलेज क्यार्क का निरीक्षण भी किया।