तीर्थ पुरोहितों की केदारपुरी में बेमियादी बन्द की घोषणा

केदारधाम में सीएम से वार्ता नहीं कराने पर तीर्थ पुरोहित नाराज

देखें वीडियो

केदारनाथ। धाम के कपाट खुलने के पहले दिन पूर्व में की गई घोषणा के तहत केदारपुरी में व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। यहां स्थित दुकानें व धर्म शालाएँ बन्द रही। उधर, प्रशासन के वादे के मुताबिक सीएम धामी से वार्ता नहीं कराने पर तीर्थ पुरोहितों ने नाराजगी जताई है।

गौरतलब है कि गुरुवार की शाम प्रशासनिक अधिकारियों ने तीर्थ पुरोहितों को आश्वासन दिया था कि उनकी मुख्यमंत्री से वार्ता कराएंगे। लेकिन शुक्रवार को केदारनाथ पहुंचे मुख्यमंत्री से वार्ता नहीं कराई गई।

वार्ता नहीं होने पर केदारनाथ तीर्थ पुरोहित महासभा की वरिष्ठ सदस्य एवं चार धाम तीर्थ महापंचायत के उपाध्यक्ष संतोष त्रिवेदी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा पहले तीर्थ पुरोहितों की भावनाओं को तोड़ा गया ।उसके बाद तीर्थ पुरोहितों की मुख्यमंत्री से वार्ता भी नहीं कराई गई जिसको लेकर सब लोगों में आक्रोश है ।

उन्होंने बताया कि प्रशासनिक तानाशाही के कारण तीर्थ पुरोहित और व्यापारी अनिश्चितकालीन बंद के लिए मजबूर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here