घन्ना भाई को मिलेगी डी. लिट की उपाधि, उच्च शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

उत्तराखंड में घन्ना भाई के नाम से मशहूर हास्य कलाकार घनानंद को उत्तराखंड सरकार डी लिट की उपाधि से सम्मानित करने जा रही है. उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने इस बाबत जानकारी दी.

रावत ने कहा कि गढ़वाली सिनेमा, संस्कृति और कला के विकास में घनानंद का योगदान अतुलनीय है. वे पिछले कई वर्षों से गढ़वाली सिनेमा और कला जगत का सबसे मशहूर चेहरा बने हुए हैं. जहां उन्होंने लोक कला और हास्य के जरिये गढ़वाली भाषा के विकास में अहम भूमिका निभाई, वहीं प्रदेश के युवाओं के लिए भी वे प्रेरणा बने हुए हैं.

उन्होंने गढ़वाली सिनेमा और लोक कला को संजोकर आगे बढ़ाया, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी इससे अनजान ना रहे. गढ़वाली सिनेमा जगत में आज वह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं.

धन सिंह रावत ने बताया कि अगले साल कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उन्हें डी-लिट की उपाधि दिए जाने योजना है, उन्हें यह उपाधि किस विश्वविद्यालय से और कब देनी है, इस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here