सड़कों की मरम्मत को दिया गया समय आज पूरा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिया था आज तक का समय
1839.43 किलोमीटर पर हुआ पैच वर्क
536 किलोमीटर सड़कों में नहीं हो पाया पैच वर्क
बरसात के दौरान प्रदेश की सड़कों में गड्ढों को लेकर 15 अक्टूबर का तक दिया गया था समय।
2429.56 किलोमीटर की जगह 2316.46 किलोमीटर सड़क को ही कर पाए गड्ढा मुक्त
गड्ढा मुक्त करने में सबसे खराब स्थिति हल्द्वानी में है
हल्द्वानी में केवल 63.80 प्रतिशत सड़क ही हो पाई गड्ढा मुक्त
गड्ढा मुक्त करने में देहरादून में सबसे ज्यादा 96.25 प्रतिशत कार्य हुआ पूरा