राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय में हुआ वृक्षारोपण

स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय में उत्‍तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों के साथ संवाद एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड राज्य ने 24 वर्ष पूर्ण कर रजत जयंती वर्ष में प्रवेश किया है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के साथ उत्तराखंड की संस्कृति, भौगोलिक परिदृश्य एवं उत्तराखंड की वैश्विक पटल पर पहचान के विषय पर जानकारी साझा की गई। कार्यक्रम में अपने वक्तव्य में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो काशीनाथ जेना ने कहा कि उत्तराखंड अपनी अद्वितीय संस्कृति एवं सांस्कृतिक परम्पराओं के लिए अलग स्थान रखता है और अब उत्तराखंड देश नहीं विदेशों में भी शिक्षा के हब के रूप में उभरा है। इसमें विशेष रूप से योग और प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में उत्तराखंड ने अलग पहचान बनाई है।

कार्यक्रम में कुलपति कुलसचिव अरविंद अरोड़ा, आयुर्वेदिक PG कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अनिल कुमार झा स्कूल ऑफ नर्सिंग की प्रिंसिपल डॉ अंजना विलियम, स्कूल ऑफ नेचरोपैथी यौगिक साइंस के प्रिंसिपल डॉ बृज भूषण, डॉ ममता कुंवर सहित छात्रों और शिक्षकगणों द्वारा “वृक्षारोपण” किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *