पुलिस से शिकायत पर युवक तमंचा लेकर घर पहुंचा…जमकर किया हंगामा, परिजनों ने की थी शिकायत

हल्द्वानी में एक युवक ने अपने ही घर में हंगामा कर दिया। जब घर वालों ने डायल 112 पर सूचना दी तो वह तमंचे में कारतूस डालकर पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

शहर निवासी एक परिवार ने सोमवार दोपहर डायल 112 पर सूचना दी कि बेटा घर में लड़ाई-झगड़ा कर रहा है। परिजनों के शिकायत करने से गुस्सा युवक घर से निकल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को युवक नहीं मिला। शाम को युवक तमंचा और कारतूस लेकर घर पर पहुंच गया। सोमवार रात कोतवाली पुलिसकर्मी गश्त पर थे। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पास पुलिसकर्मियों को देख युवक सकपका गया और भागने लगा। पीछा कर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी में युवक से 315 बोर का तमंचा मय कारतूस बरामद हुआ।

आकाश रस्तोगी निवासी हरिपुर शिवदत कॉलोनी ने बताया कि उसका परिवार के संग विवाद हो गया था। कहा कि परिवार ने 112 पर पुलिस को इसकी सूचना दी जिससे वह तनाव में था। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here