राजधानी में बढ़ री सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण को परिवहन विभाग की ओर से विभिन्न जगहों पर चेकिंग अभियान चालाय जा रहा है। मंगलवार को विभाग की ओर से ओवरस्पीडिंग और गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस दौरान टीम ने 190 वाहनों के चालान किए हैं।
देहरादून संभाग के आरटीओ शैलेश तिवारी ने बताया कि टीम ने आईएसबीटी, जीएमएस रोड, पटेल नगर और सहारनपुर रोड पर चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों के चालान काटे हैं। इस दौरान तय से 50 किमी प्रति घंटा अधिक गति से दौड़ रही एक कार का चालान किया गया है।
इन वाहन के स्वामियों को परिवहन विभाग के कार्यालय में भी बुलाया जाएगा। इस दौरान उनके ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द किए जाएंगे। चेकिंग के लिए चार टीमों को लगाया गया था। इसमें एआरटीओ राजेंद्र विराटिया, स्वेता रौथाड़, अनुराधा पंत और एमडी पपनै आदि मौजूद रहे