सांसद हरिद्वार और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों के संबंध में रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी से नई दिल्ली में भेंट की।
श्री रावत ने यात्रियों की सुविधा के लिए हरिद्वार, लक्सर, रूड़की और सहारनपुर के मध्य नियमित रूप से शटल सेवा चलाने का मंत्री जी के निवेदन किया। साथ ही श्री रावत ने लक्सर रेल्वे स्टेशन पर सुपरफास्ट ट्रेनों के स्टॉपेज (विराम) के लिए भी आग्रह किया। सांसद श्री रावत ने आशा जताते हुए कहा कि शीघ्र ही जनता की दोनों मांगें पूर्ण होंगी।