हरिद्वार: ट्रक ने मारी BYKE सवार पति- पत्नी को टक्कर, दोनों की मौत

ज्वालापुर क्षेत्र में शनिवार रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। दंपति के बेटे की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

ज्वालापुर कोतवाली पुलिस के अनुसार, ग्राम नूरपुर पंजनहेड़ी थाना कनखल निवासी मनोज कुमार अपनी पत्नी सरवेश के साथ रिश्तेदारी में बहादराबाद गए थे। शनिवार रात लौट रहे थे। रास्ते में वृंदावन होटल के सामने अचानक पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस पर दोनों सड़क पर गिर गए। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। मृतक के बेटे चिराग की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here