आयोग के परीक्षा कार्यक्रम संख्या-1157/2024-25 दिनांक-17.09.2024 के द्वारा विज्ञापन संख्या-62/उ०अ० से०च०आ०/2024 दिनांक-20 सिम्बर, 2024 में विज्ञापित संस्कृति विभाग उत्तराखण्ड के संगतकर्ता / प्रवक्ता संवर्ग के पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक-29.12.2024 को प्रस्तावित की गई थी।
उपरोक्त संदर्भ में अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि मा० उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल में योजित Writ Petition No. 2379 of 2024 (S/S) में मा० उच्च न्यायालय के आदेशों के समादर में दिनांक-29.12.2024 को प्रस्तावित उक्त परीक्षा को अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया जाता है।
अभ्यर्थी कृपया तद्नुसार अवगत होने का कष्ट करें।